75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का होगा सम्मान एवं पुरस्कार दिए जाएंगे
शिवपुरी। शिवपुरी में क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 जून को दोपहर 11 बजे से होटल मातोश्री में किया जा रहा है जिसमें 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित कर पुरुषकृत किया जाएगा। जिले में प्रत्येक केटेगरी क़े प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि के साथ-साथ मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। हाई सेकेंडरी परीक्षा में जिले में प्रथम आने वाले छात्र को रुपया 11000 नगद एवं द्वितीय को को 5100 व तृतीया को 3100 इसी प्रकार हाई स्कूल में प्रथम को 5100 द्वितीय को 3100 एवं तृतीय को 2100 मिडिल स्कूल में प्रथम को 3100 द्वितीय को 2100 एवं तृतीय को 1100 कक्षा 5 में प्रथम को 2100 द्वितीय को 1100 एवं तृतीय को 500 नगद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही जो विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें उपहार के साथ प्रशंसा पत्र एवं रुपया 251 नगद प्रदाय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मेंहदी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरुस्कार क़े साथ मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किए जाएंगे। साथ ही खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने बाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र चौधरी कलेक्टर शिवपुरी एवं राघवेंद्र सिंह राजू वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा होंगे। साथ ही अखिल भारतीय महासभा क़े वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिले के अधिकारी गण अतिथि क़े रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह गौर करेंगे। आयोजन के उपरांत सहभोज की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार करने हेतु गुरु जी के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा कर पृथक-पृथक दायित्व सौंप गए। साथ ही समस्त समाजजनों को सपरिवार उपस्थित होने की अपील की गई है।