शिवपुरी। बैराड़ पुलिस ने एक बार फिर दिखाया कि अपराध चाहे जितना भी संगीन हो, आरोपी बच नहीं सकते। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, पीड़िता ने 6 अगस्त 2025 को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी कि 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे भदैरा निवासी दीपू कुशवाह, अमन कुशवाह और छोटू कुशवाह ने घर में घुसकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर बैराड थाना पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में शुरू हुई इस कार्रवाई में आरोपी दीपक उर्फ दीपू कुशवाह उम्र 26 वर्ष, अमन कुशवाह उम्र 26 वर्ष और छोटू कुशवाह उम्र 22 वर्ष तीनों निवासीगण वार्ड क्रमांक 4 और 5 भदैरा को 12 घंटे के भीतर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामला बीएनएस की धारा 64, 70(1), 332(बी), 351(3) के तहत पंजीबद्ध किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक रविशंकर कौशल, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, सहायक उप निरीक्षक दशरथ सिंह राजपूत, आरक्षक ज्ञानसिंह रावत और चेतन राठौर की भूमिका सराहनीय रही।