शिवपुरी। अमोला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छान रोड से स्मैक बेचने की फिराक में खड़े एक आरोपी को 12 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 20 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता के अनुसार, एएसआई वासुदेव प्रसाद को मुखबिर से सूचना प्राप्त मिली कि छान रोड वाली पुलिया के पास एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बताए गए हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार उर्फ रज्जू जाटव, निवासी अमोला नम्बर 3 थाना अमोला बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000 है, मौके पर ही बरामद कर जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता, सउनि. वासुदेव प्रसाद, सउनि. हरदयाल जोशी, प्र.आर. भजनलाल, प्र.आर. राकेश सेंगर, आर. हीरेन्द्र प्रताप सिंह, आर. संजीव श्रीवास्तव, आर. हिम्मत सिंह, आर. संतोष पाठक, आर. बलवीर सिंह, आर. बहादुर अजनार, आर. नितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।