भौंती पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में फरार 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
भौंती थाना पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

भौंती थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के अनुसार,  28 मार्च को फरियादी बलवीर पुत्र रजुआ प्रजापति ने सीएचसी पिछोर के परिसर में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाउंड्री को हटाने से मना किया तो अवतार प्रजापति गालियाँ देने लगा मना करने पर अवतार का भाई सोनू प्रजापति आया और चाकू निकालकर मेरे पेट में मारा जिससे खून निकल आया व छिंगुली बांये हाथ की अंगुली में चोट आयी फिर मुझे बचाने मेरा भाई मुकेश प्रजापति, चचेरा भाई रामप्रकाश प्रजापति व पिता रजुआ आये तो रामप्रकाश को अवतार प्रजापति ने लाठी मारी जो रामप्रकाश के बांये कंधा में व बांये कान में मूंदी चोटे आयी सोनू प्रजापति ने चाकू मारा जो रामप्रकाश के पेट नीचे लगा चोट होकर खून निकल आया मुकेश प्रजापति के अवतार प्रजापति ने लाठी मारी जो मुकेश के बांये हाथ की कोहनी के पास लगा मुंदी चोट आयी सोनू ने चाकू मारा जो मुकेश के पेट में लगा चोट होकर खून निकल आया। रजुआ को अवतार ने डंडा की मारी जो बांय हाथ की छिंगुली वाली उंगली के पास लगा मुंदी चोट आयी मेरी भाभी रेखा बाई को रोशनी प्रजापति ने डंडा मारा जो रेखा बाई के बांये हाथ की कोहनी के पास व बांयी तरफ पीट में लगा मूंदी चोट आयी मौके पर कमलेश प्रजापति व गुरुचरन प्रजापति थे जिन्होने घटना देखी व बीचबचाव किया जाते समय तीनो कह रहे थे कि आज के बाद हमें रर (बाउंड्री) हटाने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे उपरोक्त विवरण से धारा 118 (1), 115(2), 296,351(3), 3(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 109 बीएनएस ईजाफा की गई। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण में फरार सोन सिहं उर्फ सोनू प्रजापति पुत्र बच्ची लाल प्रजापति , अवतार सिहं प्रजापति पुत्र बच्चीलाल प्रजापति , रोशनी पत्नि सोन सिहं प्रजापति निवासी गण ग्राम गणेशखेडा चौकी खोड थाना भौती जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत ,उनि कुसुम गोयल , सउनि आनंद कुमार सुनेरी , सउनि मुनेन्द्र सिहं भदौरिया , सउनि सरदार सिहं चौहान , प्रआर रविन्द्र सिहं वुन्देला , आर. वीरेन्द्र वाथम ,आरक्षक रवि शर्मा थाना भौती चौकी खोड की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top