अगर्रा ग्राम पंचायत में विधायक कैलाश कुशवाह ने 225 उड़द मिनी किट का किया वितरण, किसानों को दी जानकारी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश कुशवाह ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे  विकासखंड पोहरी की ग्राम पंचायत अगर्रा के नाहर वाले महादेव मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजना अंतर्गत लघु एवं सीमांत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 225 कृषकों को 4-4 किलो उड़द मिनी किट निशुल्क वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक कुशवाह ने कहा कि यह पहल किसानों के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। जो गाँव की खुशहाली ओर कृषि समृद्दि को सुनिश्चित करता है।किसानों को चाहिए कि वे योजनाओं का लाभ लें और उन्नत खेती की दिशा में आगे बढ़ें। किसानों से अपील की कि वे वितरित किए गए बीज की बुवाई कर उन्नत किस्म का बीज तैयार करें और आत्मनिर्भर बनें। बही बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर पी पचौरी  ने खरीफ फसलों जैसे सोयाबीन, मूंग, तिल, धान और मूंगफली की उन्नत किस्मों की जानकारी दी और कहा कि बुवाई से पूर्व बीज उपचार अवश्य करें। साथ ही उन्होंने प्राकृतिक खेती के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top