राज्य शिक्षक संघ ने किया ई-अटेंडेंस का विरोध, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
राज्य शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग की ई-अटेंडेंस योजना का विरोध किया है। इसको लेकर आज राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी एवं बृजेन्द्र भार्गव कुल्लू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य को सौंपा। राज्य शिक्षक संघ का कहना है कि केवल शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस का नियम लागू करने से यह संदेश जाता है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं। यह उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों के लिए हमारे शिक्षक एप्प के माध्यम से ई अटेंडेंस योजना प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश का समूचा शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार की मंशानुरूप लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्र में प्रमुख पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहा है। इस ईमानदारी और समर्पण का सुखद परिणाम यह रहा कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन उत्तम रहा है। परीक्षा परिणामों के बाद आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से शासकीय शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की गई है। प्रदेश में केवल शिक्षक संवर्ग की ई अटेंडेंस योजना से हाजिरी लगने की योजना से समाज में ऐसा संदेश जा रहा है कि शिक्षक संवर्ग अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह होने के कारण उनकी ऐसी हाजिरी ली जा रही है। गुरु के लिए सम्मान ही सबसे बड़ा धन है। मात्र शिक्षकों के लिए सरकार का ऐसा कदम गुरु पद की गरिमा को क्षति पहुंचाता है व मन को आहत करता है। अत: राज्य शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश का समूचा शिक्षक समाज आपसे आग्रह करता है कि ई अटेंडेंस योजना को प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारियों पर एक साथ लागू किया जाए तब तक शिक्षकों के लिए स्थगित किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रघुवंशी राजेंद्र पिपलोदा, डॉ. कौशल गौतम, पवन अवस्थी, राजकुमार सरैया, मनमोहन जाटव, चंद्रप्रकाश पिरोनिया, शरद निगम, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, राजेश सेन, मनोज शर्मा सुरवाया, बीना गोलियां, ममता तिवारी, हेमलता चौधरी, दीपक मांझी, अनिल पाराशर, रामेश्वर गुप्ता, भरत रावत, रामकृष्ण रघुवंशी, कृष्णकांत कोठारी,रमाकांत भार्गव, नरेश भार्गव, नगेन्द्र रघुवंशी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top