शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने 8 वर्षों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामीली के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा सूचना पर आज माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय करैरा के प्रकरण क्रमांक 34/19 धारा 379 भादवि, प्रकरण क्रमांक 664/18 धारा 379 भादवि प्रकरण क्रमांक 13/19 धारा 34 (2). म.प्र. आबकारी एक्ट, 3/181,146/196 एम.व्ही.एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी परमाल उर्फ वरई पुत्र निर्भय अहिरवार निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी को ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में करैरा थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, सउनि चरन सिहं, आर. हरेन्द्र गुर्जर, मत्स्येन्द्र गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।