सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी ग्वालियर को विकास कार्यों की सौगात, ₹281 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

MP DARPAN
0

सिंधिया बोले- मुख्यमंत्री का ग्वालियर से गहरा जुड़ाव है, उनकी हर यात्रा यहां विकास की नई सौगातों का शगुन लेकर आती है




ग्वालियर/भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात प्रदान की है। शनिवार को अंतरराज्यीय बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम और सिंधिया ने ₹281 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ की। सिंधिया ने कहा कि सीएम का ग्वालियर क्षेत्र के साथ एक विशेष लगाव है। वे जब भी ग्वालियर आते हैं तो खाली हाथ नहीं आते, बल्कि शगुन का लिफाफा अपने साथ लेकर आते हैं। सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर जौरासी में निर्माणाधीन अंबेडकर धाम के फेज-2 के निर्माण के लिए ₹12 करोड़ की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मध्यप्रदेश सरकार ने उनके आग्रह पर ₹8 करोड़ रुपए जारी किए थे, जिससे पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के साथ उनका जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है।

ग्वालियर को मिली आठ बड़ी विकास परियोजनाएं

सीएम मोहन यादव और सिंधिया ने ग्वालियर के विकास को एक नई दिशा देने वाली आठ विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। जिसके तहत बिरला नगर के सिविल अस्पताल में ₹15 करोड़ की लागत से नए भवन की स्थापना की जाएगी। ₹20 करोड़ की लागत से बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना होगी। वहीं 36 करोड़ की लागत से सांदीपनि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा ₹112 करोड़ की लागत से 32 केवी जीआईएस विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी ताकि शहरवासियों को बिजली की समस्या न हो। ₹2.67 करोड़ की लागत से वंडर पार्क की स्थापना, ₹2.84 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। वहीं शहर की परिवहन सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए ₹77 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला ISBT बस अड्डा और स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 1000 बिस्तर वाले अस्पताल को जेएच अस्पताल से जोड़ने वाला 16.15 करोड़ की लागत से बनने जा रहा अंडरब्रिज जैसी विकास परियोजनाएं शामिल हैं। 

ग्वालियर के विकास को मिल रही रफ्तार:  सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी 13 महीनों की सरकार में ग्वालियर को एक भी सौगात नहीं दी थी। वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार इस क्षेत्र का दोगुनी रफ्तार से विकास कर रही है। सिंधिया ने बताया कि हाल ही में ग्वालियर- बैंगलोर ट्रेन की शुरुआत हुई है जो आपका यात्रा का 8-10 घंटे का समय बचाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 28 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण के लिए ₹1347 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा ग्वालियर-आगरा हाईस्पीड कॉरिडोर: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ₹4613 करोड़ की लागत से बनने जा रहा 6- लेन आगरा-ग्वालियर हाई स्पीड कॉरिडोर अगले डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं ₹1300 करोड़ की लागत से पूरे शहर में एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है और 995 करोड़ की लागत से वेस्टर्न बायपास भी बनाया जाएगा। इसके अलावा ₹11000 करोड़ की लागत से बनने वाले अटल एक्सप्रेसवे का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री सिंधिया ने कहा कि आगामी समय में ग्वालियर विकास का पर्याय बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top