शिवपुरी। इंदार थाना पुलिस ने अश्लील गालियां देकर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया के अनुसार, 22 अप्रैल 2025 को फरियादी कृष्णपाल सिंह S/O राजाराम सिंह यादव उम्र 45 वर्ष निवासी इमलोदा ने सीएचसी बदरवास मे घायल हालत मे आरोपियो के विरूध्द अश्लील गालियाँ देने व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर देहाती नालसी 0/25 लेख कर असल अपराध क्रमांक 88/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मजरूब की मेडीकल रिपोर्ट मे चोट धारदार हथियार से पहुँचाई जाकर गम्भीर घटना घटित करने से प्रकरण मे धारा 117(2),118(1),118(2) बीएनएस ईजाफा की गई । आज पुलिस ने फरार आरोपीगण राजा नट पुत्र ताहिर नट उम्र 24 साल एवं चन्द्रजीत उर्फ चरनजीत उर्फ चन्दू पुत्र वीरसिंह यादव उम्र 23 साल निवासी गण रूप नगर गल्ला मण्डी के सामने ईसागढ थाना ईसागढ जिला अशोकनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खां, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, आरक्षक आलोक मीणा, आरक्षक भंगू भिलालाकी अहम भूमिका रही।