शिवपुरी। पोहरी थाना पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में 5 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। विदित हो कि 25 मई 2020 को बृजेश धाकड़ पुत्र लच्छीराम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी बछौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपीगण बृजेश परिहार, पर्वत परिहार व रामभरत परिहार पुत्रगण भैरौलाल परिहार द्वारा जान से मारने की नियत से सूचनाकर्ता व मजरूब राजेश धाकड़ पर हमला किया व मारपीट की। आरोपीगणों के खिलाफ थाना पोहरी पर अपराध क्रमांक 138/2020 धारा 30, 452, 323, 294, 336, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पोहरी टीआई रजनी सिंह चौहान के अनुसार, आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000/- रुपये का नगद पुरुष्कार घोषित किया गया। 05 साल से फरार चल रहे आरोपी बृजेश परिहार पुत्र भैरोलाल परिहार निवासी ग्राम बछौरा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिंह चौहान के द्वारा एक टीम गठित की गई आज मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के आरोपी बृजेश परिहार पुत्र भैरोलाल परिहार उम्र 33 साल निवासी ग्राम बछौरा को पोहरी चौराहे से घेराबंदी कर पकड़ा बाद न्यायालय में पेश किया गया एवं जेल वारंट तैयार होने से सब जेल पोहरी में आरोपी को दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि रामेश्वर शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, आर. राघवेन्द्र यादव, गिर्राज त्यागी, कुलदीप शर्मा, राहुल सिंह, अरविंद कुशवाह, हेमराज राठौर, गौरव विधुरी, सियाराम मीणा, सुरेश धाकङ़ की सराहनीय भूमिका रही है।