दिनारा पुलिस ने 17 वर्षों से फरार चल रहे 3 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी।
दिनारा थाना पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज माननीय न्यायालय जेएमएफसी करैरा के प्रकरण 968/08 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट मे विगत 17 वर्षों से चल रहे फरार आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र प्यारे लाल यादव उम्र 39 साल नि0 ग्राम जौहरया थाना जिनगा जिला दतिया, प्रकरण क्रमांक. 425/2019 धारा 279,337,304 (ए) ताहि. मे स्थायी बारण्टी जीवन लाल पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 45 साल नि0 ग्राम कुडैन थाना दिनारा, प्रकरण क्र. 815/2018 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में स्थायी बारण्टी मुरारी पुत्र हरप्रशाद जाटव उम्र 47 साल नि0 ग्राम ढांड को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनारा उप निरी.अमित चतुर्वेदी, सउनि. सुल्तान सिंह, सउनि. नारायण सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, आर. संदीप राठौर, शिवम विश्वकर्मा, विकाश दुवे, आशीष शर्मा, आनंद शर्मा, देवेश तोमर, हुकुम सिंह, प्रदीप कौरव, सै. विशाल शर्मा की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top