आर्मी अधिकारियों एवं पिछोर पुलिस ने फायरिंग रेंज से सटे गांवों में लोगों से किया संवाद

MP DARPAN
0

फायरिंग रेंज में मिलने वाली विस्फोटक सामग्री के बारे में किया जागरूक


शिवपुरी।
आर्मी कैंट बबीना की यूनिट और पिछोर पुलिस के द्वारा आज आर्मी की फील्ड फायरिंग रेंज से लगे हुए गांवों में पुलिस और आर्मी के अधिकारियों ने पहुंच कर ग्रामीण जनों से संवाद किया और उन्हें बताया कि फील्ड फायरिंग रेंज से लगे हुए गांव के लोग अक्सर फायरिंग रेंज में अंदर चले जाते हैं और कई बार चोरी करना, लकड़ी काटना और रेत भरने जैसी शिकायतें आती हैं जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है। आज के इस संयुक्त ऑपरेशन में पिछोर पुलिस और बबीना आर्मी की यूनिट के जवानों ने संबंधित गांवों में फ्लैग मार्च भी निकाला और गांव वालों को आगाह किया कि आगे से फील्ड फायरिंग इलाके में अवैध गतिविधि करते पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा आर्मी के अफ़सरों ने बताया कि चूंकि यह एरिया उनकी फायरिंग रेंज का है तो यहां पर कई बार उनके विस्फोटक आइटम्स भी वहां पड़े रहते हैं जिन्हें अनजाने में गांव वाले उठा लेते हैं और उनको तोडऩे पर कई बार उनमें विस्फोट हो जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना भी घट जाती है इसलिए ऐसा ना करें। इंडियन आर्मी और पिछोर पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन में मेजर हर्षवर्धन सिंह हुड्डा के साथ पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर जितेंद्र मावई, थाना प्रभारी मायापुर नीतू सिंह, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर संजय लोधी चौकी प्रभारी खोड कुसुम गोयल और अन्य स्टाफ शामिल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top