पैरामेडिकल उत्तीर्ण विद्यार्थी देश की प्रगति में योगदान देंगे: अधिष्ठाता डॉ. डी परमहंस

MP DARPAN
0

उत्कृष्ट विधार्थी सम्मान समारोह एवं अध्ययनरत विधार्थियों का प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी।
श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग द्वारा उत्कृष्ट विधार्थी सम्मान समारोह एवं अध्ययनरत विधार्थियों प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विगत वर्ष के पैरामेडिकल के उत्तीर्ण उत्कृष्ट विधार्थियों को सम्मानित किया गया एवं उत्तीर्ण विधार्थियों को मंच पर बुलाकर उनके जूनियर्स के सामने विचार और अनुभव साझा कराए गए। सर्वप्रथम पैथलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अपराजिता तोमर,डॉ.हेमलता बामोरिया, डॉ.विधानंद पंडित,डॉ.पारूल नेमा, डॉ शिल्पा मोटघोरे, डॉ.सीपी जैसवाल, डॉ.गौरव शर्मा, डॉ.जितेंद्र साहू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉ.डी.परमहंस ने कहा कि आप एक ऐसी पढ़ाई कर रहे हैं जिसकी जांच के आधार पर रोग के निदान कर चिकित्सक द्वारा मरीज़ उपचार किया जाता हैं। आप अपने कार्य को पूर्णत: ईमानदारी और निष्ठा भाव से करेंगे ताकि आप देश की प्रगति में अपना योगदान दें सकेंगे। वहीं कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ.आशुतोष चौरिषी ने उत्तीर्ण हुए विधार्थियों को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वहीं अध्ययनरत विधार्थियों को खूब मेहनत कर एकाग्रता से पढ़ाई करने को कहा।  पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अपराजिता तोमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि विधार्थी स्वच्छ व स्वस्थ मन और धैर्य के साथ पढ़ाई करें, पढ़ाई लिखाई में कोई औपचारिकता नहीं करें। आपका संघर्ष हीं आपको आगे बढऩे की प्रेरणा देगा। वहीं डॉ अपराजिता तोमर ने विगत वर्ष उत्तीर्ण हुए विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी और कहा कि जहां भी आप नौकरी करें वहां अपने ज्ञान और कौशल से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में पैथोलॉजी विभाग से डॉ हेमलता बामोरिया, डॉ.विधानन्द पंडित, डॉ.पारूल नेमा, डॉ.सीपी जैसवाल, डॉ.शिल्पा मोटघोरे, डॉ.गौरव शर्मा, डॉ. जितेंद्र साहू, लैंब टेक्नीशियन बबलेश कुमार जाटव, विजय रघुवंशी, रामेश्वर जोशी, राम वर्मा, योगेश दुबे,श्रीमती मधु पाल, सोनू सेमिल, दीप मिश्रा, ऋषिकेश रावत, मोनू पाठक, शुभम जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन छात्रा विशाखा राजे, शाहिदा खान द्वारा किया गया वहीं आभार व्यक्त पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अपराजिता तोमर ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top