तहसील एवं हल्के बदले गए
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। राज्य केबिनेट ने इसकी अवधि भी एक बार फिर बढ़ा दी है। इसी के साथ प्रभारी मंत्री की अनुमोदन पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 72 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से पदस्थी के आदेश दिए गए हैं। जिन पटवारियों की तबादला सूची मंगलवार को जारी की गई है उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो कि कई सालों से एक ही हल्का या तहसील पर पदस्थ थे। अब इनकी तहसील या हल्के बदल दिए गए हैं।
इधर से उधर किए गए 72 पटवारियों में श्रीमती मंगला गुप्ता को खनियांधाना से करैरा, जितेन्द्र पाल सिंह को खनियांधाना से करैरा, नवीन शर्मा नरवर को शिवपुरी, कमल कश्यप पिछोर को करैरा, उमेश कुशवाहा पिछोर को रन्नौद, विष्णु प्रसाद मौर्य पिछोर को पोहरी, जितेन्द्र राजे पिछोर को करैरा, बालगोविन्द शर्मा करैरा को शिवपुरी, निखिल जैन करैरा को शिवपुरी, विकास जैन करैरा को शिवपुरी, श्रीमती पूजा सिकरवार नरवर को शिवपुरी, जेम्स टोपो शिवपुरी को रन्नौद, सुरेश आर्य शिवपुरी को खनियांधाना, आलोक परिहार पिछोर को पोहरी, संदीप पाराशर नरवर को कोलारस, कमल सिरोलिया नरवर को खनियांधाना, मुकेश महेश्वरी नरवर को खनियांधाना, शिवनारायण कुशवाह नरवर को खनियांधाना, हर्षवर्धन नरवरिया नरवर को पोहरी, पवन कुमार राजे पिछोर को करैरा, दीवान सिंह गुर्जर पिछोर को नरवर, सौरभ शर्मा पिछोर को करैरा, अभिषेक अग्रवाल पिछोर को शिवपुरी, श्रीमती ममता धाकड़ पोहरी को शिवपुरी, श्रीमती सपना वर्मा बैराड़ को शिवपुरी, हरी आदिवासी भू अभिलेख को करैरा, सुनील उपाध्याय कोलारस को रन्नौद, मुकेश श्रीवास्तव खनियांधाना को कोलारस, कुलदीप यादव पोहरी को कोलारस, कु. मनीषा लोधी पोहरी को कोलारस, सतेन्द्र धाकड़ बदरवास को शिवपुरी, राम सहाय बदरवास को नरवर, जितेन्द्र इकलोदिया बदरवास को रन्नौद, नंदकिशोर धाकड़ बदवास को रन्नौद, श्याम यादव रन्नौद को बदरवास, प्रवीण रघुवंशी रन्नौद को कोलारस, टिंकल माथुर करैरा को खनियांधाना, अरविन्द असैया करैरा को शिवपुरी, पवन साहू करैरा को शिवपुरी, मुकेश जाटव करैरा को पोहरी, गोविन्द श्रीवास्तव शिवपुरी को पोहरी, दीपक माहौरिया खनियांधाना को पोहरी, प्रदीप जैन खनियांधाना को करैरा, बृजेश यादव खनियांधाना को रन्नौद, शालू गुप्ता खनियांधाना को रन्नौद, कुलदीप भदौरिया पिछोर को बैराड़, रवि भदौरिया पिछोर को रन्नौद, शिवेष गुप्ता पिछोर को रन्नौद, संजीव जाटव पिछोर को पोहरी, श्रीमती सुनीता सूत्रकार पिछोर को पोहरी, गौरव पटेरिया खनियांधाना को रन्नौद, श्रीराम कोली खनियांधाना को करैरा, श्रीमती कुसुम पाराशर पिछोर को पोहरी, राकेश कुमार आर्य शिवपुरी को पिछोर, गोपालकृष्ण आर्य शिवपुरी को पिछोर, रामसेवक राठौर शिवपुरी को पिछोर, मयंक पाठक शिवपुरी को खनियांधाना, नेकराम आदिवासी कोलारस को पोहरी, नारायण सिंह वर्मा कोलारस को पोहरी, राकेश कुमार गुप्ता शिवपुरी को पिछोर, हरिसिंह वर्मा शिवपुरी को पिछोर, बल्लभ सिंह यादव बैराड़ को पिछोर, कप्तान सिंह यादव बैराड़ को पिछोर, दीपक खत्री बैराड़ को पिछोर, अनुराग शर्मा बैराड़ को पिछोर, राघवेन्द्र यादव कोलारस को करैरा, अशोक कुमार वर्मा पोहरी को पिछोर, अम्वेत सिंह जाटव पोहरी को खनियांधाना, सुल्तान धाकड़ रन्नौद को बैराड़, पवन कुमार अहिरवार करैरा को खनियांधाना, अखलेश कुमार जाटव खनियांधाना को नरवर एवं मनीष राजपूत कोलारस से शिवपुरी पदस्थ किया गया है। टाइप में अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो कृपया सूची देखें।