शिवपुरी। वन्यजीवों की निगरानी और सुरक्षा के लिए तैयार किए गए एम स्ट्राइप्स एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवपुरी के वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ. अनिल दशहरे एनटीसीए वाइल्ड लाइफ बायलोजिस्ट क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर द्वारा दिया गया। वन विद्यालय शिवपुरी में यह प्रशिक्षण रखा गया एवं लुधावली नगर वन शिवपुरी में फील्ड प्रशिक्षण दिया गया।
एम-स्ट्राइप्स का उपयोग वन्यजीवों की निगरानी, वन्यजीव अपराधो की रिपोर्टिंग एव वन्यजीवों के सरक्षण के लिए किया जाता है। डेटा एकत्रित करने के लिए मोबाईल ऐप राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा विकसित किया गया है। एम-स्ट्राइप्स मोबाईल ऐप का प्रशिक्षण वन मण्डल शिवपुरी के वन परिक्षेत्र शिवपुरी, सतनवाड़ा, पोहरी, करैरा, पिछोर, कोलारस एवं बदरवास के कर्मचारियों को दिया गया है। जिससे वे इसमें दक्ष हो सकें। वन मंडल अधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव ने बताया कि वन मण्डल शिवपुरी का वनक्षेत्र माधव टाईगर रिजर्व में जाना प्रस्तावित है। माधव टाईगर रिजर्व से टाईगर का आवागमन वनमण्डल शिवपुरी के क्षेत्र में बना रहता है तथा कूनो राष्ट्रीय उद्यान से भी चीतों का आवागमन भी वनमण्डल शिवपुरी के क्षेत्र में बना रहता है, जिससे वन्यजीवों की मॉनिटरिंग सतत करने तथा उसका डाटा रखने में एम स्ट्राइप्स ऐप से सुविधा होगी। जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा और भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी।