शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में आरोग्य भारती ईकाई शिवपुरी के द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि के कुशल मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ अनंत राखोंडे एवं योग शिक्षक संजीव राठौर द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के सभी डॉक्टर्स, स्टाफ,छात्र छात्राओं सहित शहर के गणमान्य नागरिकों योगासन कराया। मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा राखोडे ने योग के विस्तृत परिभाषा और योगासनों के बारे में अदभुत जानकारी दी और यह साबित किया की चिकित्सा क्षेत्र में योग कितना महत्व रखता है।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के योग प्रभारी के रूप में संजीव राठौर ने भी योग को लेकर कई बातें स्पष्ट की कार्यक्रम में गायत्री मंत्र एवं भावार्थ के साथ विचार व्यक्त करते हुए पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे ने कहा कि बुद्धि तों सभी के पास होती हैं, लेकिन सद्बुद्धि के बिना सद्भावना, सद्विचार नहीं आते जो सद्कर्म करवातें हैं एवं जीवन को आनंदमय बनाते हैं। योग का उद्देश्य यही है कि असहज बीमार अशक्त जीवन को सहज,सरल और स्वस्थ बनाना है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अस्थि एवं जोड़ रोग विभाग के प्राध्यापक डॉ पंकज शर्मा ने बताया कि योग पुरातन काल से ही जीवन शैली का अभिन्न अंग रहा हैं और संपूर्ण विश्व के लिए योग भारत के द्वारा दिया गया एक अनुपम उपहार है, इसलिए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मानना चाहिए। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन आरोग्य भारती के जिला उपाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र सिंह पवैया एवं आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष रवि गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के विभाग समन्वयक आलोक एम इंदौरिया, डॉ पीके खरे,चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ.धीरेन्द्र त्रिपाठी,डॉ पंकज शर्मा, डॉ राजेन्द्र सिंह पवैया, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, लवलेश जैन चीनू ,रवि गोयल, हिर्देश गोयल,संजीव वशिष्ठ, शशांक दुबे,अभ्योदय राजपूत,ज्योति गोयल, निधि गोयल सहित चिकित्सकगण, स्टाफ, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर आरोग्य भारती की ओर से कुछ वार्डों में एनर्जी ड्रिंक और फल का वितरण भी किया गया।