शिवपुरी। मलेशिया में आयोजित आइशर एडीसी 2025 समारोह में शिवपुरी जिले की प्रसिद्ध फर्म पटेल एण्ड संस पड़ोरा को बेस्ट सर्विस डीलर मेगा मार्केट के अवार्ड से नवाजा गया है। विश्व पटल पर पटेल एण्ड संस का नाम मलेशिया में तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ गुंजायमान हुआ जो शिवपुरी जिले के लिए गौरव की बात है। पटेल एण्ड संस के संचालक यशपाल रावत एवं भूपेन्द्र रावत ब्रदर्स हैं जिन्होंने अपनी फर्म को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है। यह अवार्ड उन डीलरों को दिया जाता है जो उत्कृष्ट ग्राहक सेवा, बिक्री के बाद की सेवाओं और समग्र प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस अवार्ड से डीलर की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता और अधिक बढ़ जाती है। सर्विस के क्षेत्र में पटेल एण्ड संस पड़ोरा आज करीबन 200 से 300 लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों में बैठे सर्विस डीलर्स को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। पटेल एण्ड संस बाजार में हिस्सेदारी और प्रतिस्पर्धा के मूल्यांकन के पश्चात एक बड़े बाजार क्षेत्र में सबसे अच्छी सेवा प्रदान करने वाले डीलर बन गए हैं।
मलेशिया में गूंजा पटेल एण्ड संस, मिला बेस्ट सर्विस डीलर मेगा मार्केट का अवार्ड
8:24 pm
0
शिवपुरी। मलेशिया में आयोजित आइशर एडीसी 2025 समारोह में शिवपुरी जिले की प्रसिद्ध फर्म पटेल एण्ड संस पड़ोरा को बेस्ट सर्विस डीलर मेगा मार्केट के अवार्ड से नवाजा गया है। विश्व पटल पर पटेल एण्ड संस का नाम मलेशिया में तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ गुंजायमान हुआ जो शिवपुरी जिले के लिए गौरव की बात है। पटेल एण्ड संस के संचालक यशपाल रावत एवं भूपेन्द्र रावत ब्रदर्स हैं जिन्होंने अपनी फर्म को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है। यह अवार्ड उन डीलरों को दिया जाता है जो उत्कृष्ट ग्राहक सेवा, बिक्री के बाद की सेवाओं और समग्र प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस अवार्ड से डीलर की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता और अधिक बढ़ जाती है। सर्विस के क्षेत्र में पटेल एण्ड संस पड़ोरा आज करीबन 200 से 300 लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों में बैठे सर्विस डीलर्स को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। पटेल एण्ड संस बाजार में हिस्सेदारी और प्रतिस्पर्धा के मूल्यांकन के पश्चात एक बड़े बाजार क्षेत्र में सबसे अच्छी सेवा प्रदान करने वाले डीलर बन गए हैं।
अन्य ऐप में शेयर करें