शिवपुरी स्केटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों का ग्वालियर ओपन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन

MP DARPAN
0

आदित्य मिश्रा, आराध्या दीक्षित ने सिल्वर एवं प्रत्यक्ष जैन ने ब्रॉन्ज पदक जीता


शिवपुरी।
ग्वालियर में आयोजित ओपन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में शिवपुरी स्केटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर दो सिल्वर एवं एक ब्रॉन्ज पदक जीत कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में आदित्य मिश्रा एवं आराध्या दीक्षित ने सिल्वर मेडल एवं प्रत्यक्ष जैन ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए हैं। वहीं प्रतियोगिता में भाव्या तिवारी, श्रेय जैन, अवनी एवं पीहू ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा विजेताओं खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। वहीं स्केटिंग टीचर सुखवीर कुशवाह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समस्त खिलाडिय़ों को एकेडमी द्वारा बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top