एसडीओपी, पोहरी थाना प्रभारी सहित पत्रकारगण रहे मौजूद
शिवपुरी। पोहरी थाने पर करीब 2 वर्षों से पदस्थ रहे उपनिरीक्षक रामेश्वर शर्मा का पोहरी थाने से ग्वालियर स्थानांतरण हो गया जिसके चलते शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस स्टाफ सहित गणमान्य नागरिकों व पत्रकार संघ द्वारा भावभीनी विदाई दी। जहां विदाई समारोह का आयोजन खाटू श्याम होटल के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवागत एसडीओपी आनन्द राय, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह, भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ सहित अनुभाग के पुलिसकर्मी, पत्रकारगण मौजूद रहे। जहां उपस्थित लोगों ने उपनिरीक्षक रामेश्वर शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर व शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक शर्मा के कार्यकाल पर एसडीओपी आनंद राय व थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने उनके कार्यकाल को लेकर कहा कि रामेश्वर शर्मा सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी है उनकी कार्यशैली बेहतर रही है। क्षेत्र में निर्विवाद रहे साथ ही थाने परिसर पर भी पीडि़त पक्ष की लगातार सुनवाई करते रहे। आपसी झगड़ों में हमेशा राजीनामा कराने का प्रयास किया जिससे कई परिवारों को उनके द्वारा जोड़ा गया है।