कलेक्टर-एसपी ने किया ‘नशे से दूरी है जरुरी’ अभियान का शुभारंभ

MP DARPAN
0

अधिकारीगण, स्कूली बच्चे, नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं आमजन को शपथ दिलाकर जन जागरुकता रैली निकाली





शिवपुरी।
नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिए ‘नशे से दूरी है जरुरी’ आभियान का शुभारंभ आज कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख विभागों के अधिकारी, स्कूली बच्चे, नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं आमजन को शपथ दिलाकर जन जागरुकता रैली निकाली गई। 

नशे के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है। उक्त आदेशों के पालन में शिवपुरी पुलिस द्वारा कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे आज दिनांक 15.07.2025 को “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट शिवपुरी मे जन जागरुकता रैली का आयोजन कर शपथ दिलाई गयी। जन जागरुकता रैली कलेक्ट्रेट शिवपुरी से रवाना होकर रोटरी चौराहा होते हुये हॉस्पिटल चौराहे पर समापन किया गया। नशे के प्रति जन जागरुकता रैली में जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजीकल, पुलिस लाइन बल, एवं जिले के अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उस्थित रहे। कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों, शिक्षकगण, स्वयंसेवी संस्थाएँ, नगर रक्षा समिती सदस्यों और पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही। रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए नशा मुक्ति के नारों और जागरूकता संदेश वाले पोस्टरों के साथ जनमानस को जागरूक किया गया। जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 15/07/2025 से 30/07/2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

15 से 30 जुलाई तक जनजागरुकता कार्यक्रम 

*15 जुलाई को ‘नशे से दूरी है जरुरी’ अभियान का शुभारंभ, शपथ एवं रैली।

*16 जुलाई को स्कूल/कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं मे रील्स एवं शॉर्ट फिल्म के माध्यम से नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ।

*17 जुलाई को स्कूल/कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं मे नशे के प्रति व्याख्यान एवं शिक्षण संस्थानों के आसपास से नशे की वस्तुओं की बिक्री रोकना एवं शपथ।

*18 जुलाई को चिन्हित स्थानों पर जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरुक करना।

*19 जुलाई को ऑटो एवं परिवहन वाहनों मे नशे के प्रति जागरुकता के पोस्टर एवं पेम्लेट चस्पा करना एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन। 

*20 जुलाई को सार्वजनिक स्थानों पर मानव श्रंखला बनाकर जन जागरुकता कार्यक्रम।

*21 जुलाई को शिक्षण संस्थानों मे चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, रंगोली आदि का आयोजन।

*22 जुलाई को गणमान्य लोगों एवं अधिकारियों द्वारा नशे के विरुद्ध संदेश रिकॉर्ड कर लोगों तक प्रसारित करना।

*23 जुलाई को जन जागरुकता के संदेशों व फिल्मों को यातायात साधनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगी स्क्रीन पर प्रदर्शित करना।

*24 जुलाई को थाना स्तर पर ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को शपथ दिलवाना।

*25 जुलाई को महिला बाल विकास, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों के साथ जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करना।

*26 जुलाई को व्यापारी वर्ग, एनजीओ एवं सोशल ग्रुप के सहयोंग से बाजार मे नशे के प्रति जन संवाद का आयोजन करना।

*27 जुलाई को छात्रावासों, धार्मिक स्थानों, फैक्ट्री, कारखानों आदि स्थानों पर जन जागरुकता कार्यक्रम।

*28 जुलाई को जिले के अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जन जागरुकता कार्यक्रम।

*29 जुलाई को स्थानीय खिलाड़ियों के मध्य जन जागरुकता कार्यक्रम।

*30 जुलाई को स्थानीय गणमान्य, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे समापन कार्यक्रम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top