रेंजर सिकरवार ने लगभग 275 बीघा वन भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

MP DARPAN
0

9 जेसीबी से हटाई गई पत्थर की दीवारें, 4 लोगों का अवैध कब्जा हटाया


शिवपुरी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिकरवार के नेतृत्व में आज वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा की लगभग 275 बीघा वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त कार्रवाई वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव, भा.व.से. एवं उप वनमंडलाधिकारी ए. प्रभंजन रेड्डी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करैरा की उपस्थिति में की गई।

कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा माधव सिकरवार के नेतृत्व में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं ग्राम वन समिति के सदस्यों, सुरक्षा श्रमिकों की संयुक्त टीम गठित की गई। बीट ठाठी के कक्ष क्रमांक आरएफ 481, 482 एवं पीएफ 913 ग्राम बीलोनी में बल्लू सिकरवार, पंजाब सिंह गुर्जर, प्राण सिंह गुर्जर एवं शिशुपाल सिंह चौहान द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इन व्यक्तियों द्वारा कुल 275 बीघा वन भूमि पर पत्थर की दीवार, बाड़बंदी एवं खाइयों के माध्यम से कब्जा किया गया था। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 9 जेसीबी मशीनों से पत्थर की दीवारें ध्वस्त की गईं तथा अतिक्रमण को हटाकर वन भूमि को वन विभाग के आधिपत्य में लिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान बल्लू सिकरवार निवासी ग्राम बीलोनी से 140 बीघा, पंजाब सिंह गुर्जर, प्रांण सिंह गुर्जर से 80 बीघा तथा शिशुपाल सिंह चौहान से 55 बीघा इस प्रकार कुल 275 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से बागड लगाकर खेती की जा रही थी। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर तत्काल अतिक्रमणरोधी खंतियां खोदी गईं एवं खैर, बबूल, प्रोसोपिस जैसी प्रजातियों के बीजों का छिड़काव किया गया। आगामी समय में इस भूमि पर व्यापक वृक्षारोपण किया जाएगा। वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव ने कहा कि यह कार्यवाही वन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे स्वेच्छा से वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करें एवं विभाग का सहयोग करें। भविष्य में भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top