लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है : चतुर्वेदी

MP DARPAN
0

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित किया गया आचार्य सम्मान समारोह



शिवपुरी।
सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पावन सानिध्य महंत श्री श्री 108 पवनदास महाराज गोरखनाथ जुगल किशोर मंदिर राऊ की बगिया शिवपुरी, मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल के सम्माननीय सदस्य एवं जिला प्रतिनिधि कुंजबिहारी चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा, प्राचार्य लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर कुंज बिहारी चतुर्वेदी का पाथेय प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि गुरु का हमारे जीवन में विशेष महत्व है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है तथा गुरु एक साधना है जिसके लिए कठिन परिश्रम करके ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए अहर्निश परिश्रम की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए प्राचार्य श्री मेवाड़ा ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को गुरु- शिष्य परंपरा से अवगत कराते हुए भैयाओं का मार्ग प्रशस्त करते हुए गुरु पूर्णिमा पर गुरु के महत्व को विज्ञान एवं अध्यात्म से जोड़ते हुए अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस दौरान छात्रों ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस अवसर पर कक्षा द्वादशी के छात्रों के द्वारा सभी आचार्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य उदयवीर गौड़ द्वारा किया गया। मंचस्थ अतिथियों का परिचय नंदकिशोर शर्मा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र एवं आचार्य -दीदी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top