खनियाधाना के मावि गता झलकुई का मामला, पूर्व में भी बिना सूचना नदारद रहने का आदी है शिक्षक
शिवपुरी। जिले के दूरस्थ खनियाधाना विकासखंड के मावि गता झलकुई में पदस्थ एक शिक्षक को स्कूल से बिना सूचना के अनाधिकृत तौर पर नदारद रहने की आदत भारी पड़ गई। जनशिक्षक राजीव जैन द्वारा 20 जून को उक्त स्कूल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें यहां पदस्थ प्राथमिक शिक्षक कंवर लाल पाटीदार 2 जून से निरीक्षण दिनांक तक लगातार 19 दिन अनाधिकृत अनुपस्थित पाया गया। इतना ही नहीं, इससे पूर्व भी उक्त शिक्षक 3 से 12 अप्रैल तक लगातार 10 दिन अनाधिकृत अनुपस्थित मिला था। सीएसी के प्रतिवेदन पर खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया ने उक्त शिखक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, लेकिन शिक्षक के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। उक्त मामले में बीअारसीसी ने डीपीसी डीएस सिकरवार को इसकी सूचना दी। इतना ही नहीं, उक्त शिक्षक के खिलाफ गता झलकुई निवासी लखन सिंह गुर्जर ने भी 17 जून को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई। शिक्षक के लापरवाहपूर्ण रवैये की शिकायत सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन तक पहुंची। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए , जिस पर डीईओ ने शिक्षक कंवर लाल की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी है। डीपीसी सिकरवार का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।