तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षक सीख रहे प्रोग्रामिंग और एप से अध्यापन की कला
शिवपुरी। वर्तमान युग तकनीक का युग है और हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक प्रभावी व कारगर सिद्ध हो रही है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इंफार्मेशन कम्युनिकेशन तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है।आईसीटी के उपयोग से तैयार शिक्षण समाग्री अध्यापन को और अधिक प्रभावी बनाएगी यह बात बुधवार को शहर के उत्कृष्ट उमावि विद्यालय में शुरू हुए तीन दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने प्रशिक्षाणर्थी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।
यह प्रशिक्षण 27 जून तक चलेगा, जिसमें जिले के सभी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक एक शिक्षक शामिल हो रहे हैं। सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक यह प्रशिक्षण विषयवार दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए शिवपुरी जिले से मास्टर ट्रेनर मुरारी लाल राय व देवेंद्र वर्मा है, जबकि दो मास्टर ट्रेनर अशोकनगर जिले से प्रशिक्षण देने आए हैं, जिनमें प्रमोद चतुर्वेदी व दामने कुमार शामिल हैं। प्रशिक्षण आरएमएसए के एडीपीसी राजाबाबू आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। डीईओ श्रीवास्तव ने बताया कि नई एजूकेशन पालिसी के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गणित, विज्ञान जैसे विषयों को सरल बनाने हेतु शिक्षकों को प्रदाय किए गए टेबलेट के उपयाेग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। टेबलेट से एनीमेशन, स्लाइड, एप व बेबसाइड के जरिए शिक्षण को रोचक बनाने के गुण सिखाए जा रहे हैं।
द्वितीय अवसर परीक्षा में 309 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर, डीईओ ने केंद्रो का किया निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की द्वितीय परीक्षा के क्रम में बुधवार को हाईस्कूल के संस्कृत व हायर सेकेण्डरी के महत्वपूर्ण रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन सहित 6 विषय के प्रश्रपत्र आयोजित किये गये। नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्कृत विषय में 10 वी कक्षा में नामांकित 778 में से 594 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 184 गैरहाजिर रहे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी के विभिन्न विषय की परीक्षा में नामांकित 986 में से 861 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 125 गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे व बीईओ मनोज निगम की टीम ने शहर के उमावि क्र. 2, उत्कृष्ट उमावि क्र. 1, कन्या उमावि आदर्श नगर व कन्या उमावि सदर बाजार परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थित व शांतिपूर्ण संचालित मिली।