शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने षड्यंत्रपूर्वक एक व्यक्ति से 60 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, 30 जून को खैरू जाटव पुत्र लड्डू जाटव उम्र 72 साल निवासी वार्ड नंबर 7 बैराङ़ ने एक आवेदन पत्र अनावेदकगण नरेन्द्र रावत, बलवीर रावत निवासीगण लालगढ थाना सिरसोद एवं रामअवतार रावत नि. बीलबरा द्वारा आपराधिक षड्यंत्र पूर्वक उसके गुम हुए लङ़के को वापस लाने के एवज में छलपूर्वक धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये धोखाधड़ी की है। आरोपियों के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4),61 बीएनएस का पाया जाने से अपराध क्रमांक 200/25 धारा 318(4),61 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने आज प्रकरण के आरोपी नरेन्द्र रावत पुत्र बाबूलाल रावत उम्र 30 साल निवासी लालगढ़ थाना सिरसोद हाल निवासी टोरिया रोड भदेरा को मुखबिर सूचना पर से टोरिया तालाब किनारे से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के हिस्से में आए 15000 रुपये में से 7000 रुपये का माल मशरुका जप्त किया गया एवं आरोपी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी रविशंकर कौशल, उनि आर.एस. चौकोटिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, आर. कुलदीप शर्मा, अखलेश धाकड, माँगीलाल गुर्जर की विशेष भूमिका रही।