स्वैच्छिकता के भाव से समाजहित में कार्य करने हेतु मधुसूदन चौबे एवं भरत अग्रवाल को शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित
शिवपुरी। स्वैच्छिकता और सामूहिकता के भाव को समाज में स्थापित करने के उद्देश्य से गठित मप्र जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस 4 जुलाई के अवसर पर स्वैच्छिकता पर्व कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विधि विभाग के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद मधुसूदन चौबे, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता भरत अग्रवाल, अमित भार्गव अध्यक्ष जन भागीदारी समिति महाविद्यालय शिवपुरी, प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार विभागाध्यक्ष लॉ कॉलेज शिवपुरी, अध्यक्षता डॉ. पवन श्रीवास्तव प्राचार्य श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, डॉ रीना शर्मा जिला समन्वयक शिवपुरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया जन अभियान परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व की रूपरेखा एवं परिषद की कार्य संकल्पना से सभी को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के संदेश का वाचन जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर का वर्चुअली संदेश सभी को सुनाया गया एवं परिषद् द्वारा किए गए कार्यों की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षाविद मधुसूदन चौबे ने बताया कि जब में पढ़ता था तो मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस कारण से में ट्यूशन नहीं पढ़ पाता था। मंैने सोचा कि अगर में शिक्षक बन गया तो में ऐसे बच्चों को पढ़ाऊंगा। इसी भाव से मैंने सेवा शिवपुरी संस्था बनाकर यह कार्य प्रारंभ किया आज यह बड़ा रूप ले चुका है। अत: हम सभी इसी भाव से कार्य करे। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भरत अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सेवा करने में जो आनंद है वो हमें कही नहीं मिल सकता। जब मैने सर्वाइकल से पीडि़त लोगों का नि:शुल्क उपचार शुरू किया तो सोचा नहीं था कि इतने लोग आयेंगे। आज जब लोगों को उपचार के बाद संतुष्टि के भाव देखता हूं तो सुखद अनुभूति होती है। जन अभियान परिषद भी इसी भाव से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार द्वारा बताया कि जन अभियान परिषद का गठन ही समाज एवं शासन के बीच समन्वय करते हुए स्वैच्छिकता एवं सामूहिकता के साथ कार्य करने हेतु किया गया। आज जन अभियान परिषद अपनी प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था एवं सीएमसीएलडीपी के माध्यम से सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव द्वारा भी संबोधित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि जन अभियान परिषद जो कार्य कर रहा है वो सराहनीय है। पौधारोपण हो या जल संरक्षण या अन्य कोई भी अभियान परिषद की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। कार्यक्रम में स्वैच्छिकता के भाव से समाजहित में कार्य करने हेतु सम्मानीय मधुसूदन चौबे एवं भरत अग्रवाल को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं परिषद् के नेटवर्क द्वारा विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में सभी लोगों को स्वैच्छिकता की शपथ दिलाई गई। तथा सभी ने मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में स्थित वाटिका में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन, महेश परिहार,राम कुमार तिवारी, अभिलाषा शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, राधा शर्मा, उपेंद्र दुबे, देवी शंकर शर्मा तथा परिषद् से जुड़ी नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं एवं परामर्शदाताओं सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।