वृद्ध आश्रम में फल वितरण कर फोटोग्राफर सुनील जाटव ने मनाया अपना जन्मदिन

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
वेलफेयर फोटोग्राफर सोसाइटी ग्रुप के सदस्यों के लेकर फोटोग्राफर सुनील जाटव ने अपना जन्मदिन वृद्ध आश्रम में मनाया। जहां सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर फल वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया और खुशी जाहिर की और कहा कि सेवाभाव ही सर्वोपरि है। सुबह 11 बजे सुनील जाटव ने अपने हाथों से सभी बुजुर्ग एवं महिलाओं के लिये फल वितरण का कार्यक्रम किया गया और सुनील जाटव ने इस अवसर कहा है कि वे तो हर दिन को ही समाज सेवा के रूप में मनाते हैं ताकि उनके जीवन का हर महत्वपूर्ण दिन दूसरे की भलाई की समर्पित रहे। उन्होंने सभी नागरिकों, समाज सेवियों व शुभचिंतकों से ऐसे कार्यों में भाग लेकर सेवा भाव को बढ़ाबा देने की अपील की। इस कार्यक्रम में मौजूद फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी की सक्रिय सदस्य सीनियर एवं उन्दा फोटोग्राफर साथी विवेक श्रीवास्तव, ब्रज दुबे, रवि चौहान, नितिन शर्मा, वरुण भार्गव, सुनील कुशवाह, राहुल भोला, खालिद खान अनिल कुशवाह, ब्रजेश कुशवाह, नीरज वाम्या, संतोष ओझा, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top