जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में संपन्न, ₹7.39 करोड़ की राशि वितरित
शिवपुरी। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आज शुक्रवार को मानस भवन, शिवपुरी में जिला स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिवपुरी जिले के 2,956 छात्र-छात्राओं को ₹25-25 हजार की राशि वितरित की गई। इस प्रकार कुल ₹7 करोड़ 39 लाख की राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। छात्राओं द्वारा मंच से मातृ वंदना का वाचन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव, पूर्व अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन उपस्थितजनों द्वारा देखा और सुना गया। प्रदेश भर में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 94,234 विद्यार्थियों को ₹25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो वादे किए गए है, उन्हे वो एक-एक करके पूरा कर रही है। आज के कार्यक्रम के माध्यम से 2956 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण, साइकिल वितरण, स्कूटी वितरण तथा छात्रवृत्ति का वितरण विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राएं इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने भविष्य का उज्ज्वल बनाए और प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें। जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने नई शिक्षा नीति लाकर जो कार्य किया है, वह अतुलनीय है। छात्र-छात्राओं को जो लेपटॉप की राशि का वितरण किया गया है, उस राशि का सद्ोपयोग करें। मध्यप्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के माध्यम से आने वाले भविष्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमारा संकल्प है कि हम प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर व्यवस्थाओं से हमारे विद्यार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सरकार तन-मन-धन से आपके साथ खड़ी है। सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़े और देश का मान बढ़ाए। कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा मानसी तिवारी निवासी धौलागढ़ का स्वागत करते हुए 5 हजार रूपए से पुरस्कृत भी किया गया।