मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति का उदर एवं लिवर रोग शिविर 13 जुलाई को

MP DARPAN
0

प्रसिद्ध गेस्ट्रो चिकित्सक डॉ.शरतचन्द्रा करेंगें मरीजों का नि:शुल्क उपचार, मरीज के रोग की जांच भी होंगीें नि:शुल्क


शिवपुरी।
समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के तत्वाधान में संस्था का नि:शुल्क उदर एवं लिवर रोग शिविर का आयोजन आगामी 13 जुलाई को प्रात: 9 बजे 2 बजे तक स्थानीय मंगलम् भवन, कोर्ट रोड़, शिवपुरी पर किया जा रहा है। शिविर में प्रसिद्ध गेस्ट्रो चिकित्सक डॉ.शरतचन्द्रा शिविर में आने वाले मरीजों का नि:शुल्क उपचार करेंगें और मरीजों के रोग से संबंधित जांचें भी नि:शुल्क की जाऐंगी। समिति के द्वारा समस्त पेट रोग से ग्रसित मरीजों से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। 

जानकारी देते हुए मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति अध्यक्ष कपिल सहगल व सचिव तरूण अग्रवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा आयोजित शिविर में झांसी उप्र के उदर एवं लीवर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.शरतचन्द्रा डी.एम. गैसेन्ट्रोलॉजी के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदाय करेंगें। यह शिविर संस्था के दिवंगत सचिव स्व.श्री गोविन्द सिंह सेंगर स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में एक ओर जहां पेट एवं लीवर रोग से संबंधित मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा तो वहीं ऐसी जांचें जो बाजार में महंगें दामों में होती है वह आवश्यकता पडऩे पर नि:शुल्क जांच भी शिविर में की जाएगी, शिविर में आवश्यकतानुसार लीवर का स्कैन करने की मशीन मौके पर मौजूद रहेगी, इस शिविर में हैपेटाइटिस बी एवं हैपेटाइटिस सी की जांच भी नि:शुल्क की जाऐंगी। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों का पंजीयन शिविर स्थल मंगलम भवन, कोर्ट रोड़, शिवपुरी पर शिविर समय प्रात: 9 बजे से 12 तक किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के सहयोगीजनों संरक्षक मैथिलीशरण मिश्रा, रामशरण अग्रवाल, अमन गोयल, राधेश्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, देवेन्द्र मित्तल, सह सचिव धर्मेन्द्र जैन,कोषाध्यक्ष रमन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, भंडारी हरिओम गर्ग, प्रचार मंत्री राजू ग्वाल, गोपालदास बंसल, राजकुमार मंगल, महेन्द्र रावत, संतोष शिवहरे, सुरेन्द्र साहू बंदूक वाले, राजकुमार बिन्दल, विष्णु बंसल चाय वाले, आलोक गोयल, बृजेश जैन, संकल्प सेंगर, अंकित सेंगर, गोविन्द नामदेव, चिराग गुप्ता, नंदू सेन, विष्णु खण्डेलवाल, कृष्णा गोयल आदि ने अधिक से अधिक मरीजों से शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top