शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
करैरा टीआई विनोद छावई के अनुसार, करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि धर्मवीर उर्फ धर्मा परिहार निवासी सिल्लारपुर का अपने साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिये सोनचिरैया बोर्ड के पास ग्राम लंगूरी मे खड़े हुये है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु सोनचिरैया बोर्ड के पास ग्राम लंगूरी पहुचे तो मुखबिर के बताये हुलिया के दो लड़के हीरो स्पलेण्डर काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकिल पर बेठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें हमराही बल की मदद से पकड़ा जिनके नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम धर्मबीर उर्फ धर्मा परिहार पुत्र रामेश्वर परिहार उम्र 23 साल निवासी सिल्लारपुर व पीछे बैठे लडके ने अपना नाम अमित पुत्र मंगल आहिरवार उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 06 हरदौल मोहल्ला करैरा का होना बताया दोनो व्यक्तियों से मोटर साईकिल के संबंध में कागजात चाहे तो उन्होने कोई कागजात न होना बताया और पुलिस को गोल मोल जबाव देते रहे पुलिस को संदेह पक्का हो गया पुलिस ने दोनो से शख्ती से पूछताछ की तो भोपाल, ग्वालियर से 5 मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया । उक्त आरोपीगण के कब्जे से 05 मोटर सायकिलों को विविधत जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 481/25 धारा 303(2),317(4),317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद छावई, सउनि संजय भगत, प्रआर राघवेन्द्र चौहान, आर. राधेश्याम जादौन, हरेन्द्र सिंह, मत्स्येन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र रावत की मुख्य भूमिका रही है।