सुभाषपुरा पुलिस ने गुम हुए 3 नाबालिग बालकों को 1 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
सुभाषपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुए 3 नाबालिग बालकों को 1 घंटे के भीतर ही सकुशल ढूंढ़कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। 

सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे के अनुसार 16 जून को ग्राम हिम्मतगढ से तीन फरियादियों ने थाना पर आकर बताया कि हमारे पुत्र शिवम उम्र 09 साल, राजा उम्र 07 साल व छोटू  उम्र 08 साल दिन मे 12.00 बजे करीब गांव के सूखे तालाब पर खेल रहे थे, जो घर नहीं आये जिन्हें हम ढूंढ रहे थे तो इन्दरगढ मे स्टेशन पर देखे गये हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा तत्काल पुलिस पार्टियां भेजकर बच्चों का पता लगाने के निर्देश दिए गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी मार्गदर्शन में  तत्काल एबी रोड पर पुलिस पार्टी बच्चों की तलाश हेतु रवाना की, तो उक्त तीनों बच्चे एबी रोड पर शनिमंदिर गुरावल के आगे पैदल पैदल जाते हुए मिले जिन्हे सकुशल लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया,  बच्चो ने पूछताछ पर बताया कि बालक शिवम आदिवासी के मामा घाटीगांव मे रहते हैं उसने कहा था कि चलो घाटीगांव चलते हैं व पैदल पैदल जा रहे थे। सूचना के 01 घंटे के अन्दर 03 बच्चो को सकुशल ढूँढकर लाने पर परिजनो व गांव वालो द्वारा पुलिस की सराहना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, आर देवेन्द्र धाकड, रामचित्र गुर्जर, सैनिक प्राण सिंह व आर चालक सोनू गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top