जनसुनवाई में किन्नरों ने आशा किन्नर की हत्या में पुलिस पर लगाए निष्क्रियता के आरोप

MP DARPAN
0

आरोपी लाखों रूपए लूट ले गए, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने में लगी है


शिवपुरी।
पिछले दिनों करैरा में किन्नर समाज की मुखिया आशा किन्नर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में पुलिस ने हालांकि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन किन्नर समाज ने आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत कर दोषियों को बचाने का कार्य कर रही है। किन्नरों ने बताया कि आशा किन्नर की हत्या करने वालों ने लाखों रूपए की संपत्ति लूटी थी और संपत्ति लूटने वाले आरोपी अभी भी बचे हुए हैं। जिनका नाम हम बता रहे हैं उन्हें पुलिस न बुलवा रही है और न ही उनसे कुछ पूछताछ कर रही है। इससे प्रोत्साहित होकर आरोपीगण हमें ही धमकी दे रहे हैं। 

चांदनी किन्नर और मंजू मौसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गुरू आशा किन्नर की हत्या कर दी गई है और आरोपियों ने उनके यहां से लाखों रूपए का माल लूटा है लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। दोनों किन्नरों ने बताया कि हम लोग सम्मेलन करने जा रहे थे और 35 घरों से प्रत्येक घर से दो-दो लाख रूपए एकत्रित कर गुरू आशा किन्नर के पास जमा किया था। वे सारा पैसा आरोपी लूट ले गए। पुलिस ने जिस ढोलक बाले को पकड़ा था। उसे भी छोड़ दिया। बारदात और लूट करने वाले कौन लोग है हम उन्हें जानते हैं और उनका नाम एफआईआर में भी लिखा देंगे। लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top