स्टेडियम में रनिंग के दौरान भिड़े खिलाड़ी, बीच बचाव के दौरान कोच के कपड़े फाड़े, चार पर मामला दर्ज

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
स्टेडियम में आज सुबह ट्रेक पर रनिंग के दौरान शिवपुरी और रीवा, सतना से आए खिलाड़ी आपस में भिड़ गए जिससे कई खिलाड़ी घायल हो गए। इस दौरान बीच बचाव कराने आए कोच पवन शर्मा के साथ भी खिलाडिय़ों ने मारपीट कर दी और उनके कपड़े फाड़ दिए। घटना के बाद पीडि़त कोच और खिलाड़ी देहात थाना पहुंचे जहां पुलिस ने चार खिलाडिय़ों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे स्टेडियम के रनिंग ट्रेक पर सतना और रीवा से आए कुछ खिलाडिय़ों का विवाद शिवपुरी के खिलाडिय़ों से हो गया और यह विवाद कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। जिसे रोकने के लिए शिवपुरी के गणेश कॉलोनी फतेहपुर निवासी कोच पवन पुत्र रामभजन शर्मा पहुंचे जिन्होंने मारपीट कर रहे खिलाड़ी दिनेश गोहार, योगेश जाट, प्रांजल और परवेश ठाकुर को रोकने का प्रयास किया तो चारों ने मिलकर उनकी मारपीट करना शुरू कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए किसी तरह कोच और उनके खिलाड़ी आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागे और देहात थाने पहुंचे जहां चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

नंगे बदन दौडऩे पर आपत्ति के बाद हुआ विवाद  

स्टेडियम में खिलाडिय़ों के बीच हुए झगड़े के प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि पूर्व में भी खिलाडिय़ों के बीच हल्कीफुल्की नोंक झोंक हो चुकी हैं लेकिन मामले को आपस में ही सुलझा लिया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि रीवा और सतना से फोर्स की तैयारी करने कुछ युवक अपने कोच के साथ शिवपुरी आए हैं। जो अत्याधिक गर्मी के कारण शर्ट उतारकर ट्रेक पर रनिंग करते हैं। जिसे लेकर शिवपुरी के खिलाड़ी और कोच पवन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए उन खिलाडिय़ों से कहा कि शरीर पर कपड़े पूरे पहना करें क्योंकि ट्रेक पर बच्चियां भी रनिंग करती है इससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस करना पड़ती हैं आज सुबह इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और मामला मारपीट तक आ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top