शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई/फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मिली मुखविर सूचना पर से स्थाई वारंटी शिशुपाल रजक पुत्र सुरेश रजक उम्र 32 साल निवासी ऊंची वरोद थाना बैराड जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी रविशंकर कौशल, प्र.आर.947 इकवाल अहमद, प्र.आर.11 शिरोमणि, आर.660 लोकेन्द्र, म.आर.1072 नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही।