कोलारस। जिले के कोलारस विकासखंड अंतर्गत आने वाले विद्यालय पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ में बीते दिन योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच भबूती बाई धाकड़, कुवेर सिंह धाकड़, रामस्वरूप रावत रिझारी, सोनू राजावत, हरि शंकर धाकड़, प्राचार्य राम निवास जाटव, शिक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, राजीव विश्वकर्मा, पुनीत चौहान, विजय शर्मा योग प्रभारी ने शामिल होकर छात्रों को प्रतिदिन योग करके निरोग रहने का संदेश दिया।
योग से निरोग रहने का दिया संदेश
5:39 pm
0
कोलारस। जिले के कोलारस विकासखंड अंतर्गत आने वाले विद्यालय पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ में बीते दिन योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच भबूती बाई धाकड़, कुवेर सिंह धाकड़, रामस्वरूप रावत रिझारी, सोनू राजावत, हरि शंकर धाकड़, प्राचार्य राम निवास जाटव, शिक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, राजीव विश्वकर्मा, पुनीत चौहान, विजय शर्मा योग प्रभारी ने शामिल होकर छात्रों को प्रतिदिन योग करके निरोग रहने का संदेश दिया।
अन्य ऐप में शेयर करें