सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागीय अधिकारियों से विभागवार शिकायतों की स्थिति की जानकारी ली और समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसमें अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों, बांधों और अन्य जल संरचनाओं में जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए रपटों, जल भराव वाले क्षेत्रों और पर्यटक स्थलों पर सतर्कता बरतने तथा एनडीआरएफ बचाव दलों को पूरी तैयारी में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण सतर्कता के साथ अलर्ट मोड पर कार्य करें एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।