जल गंगा संवर्धन अभियान में लापरवाही पर संविदा उपयंत्री की सेवा की समाप्त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
अभी जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है और लगातार जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर सहित उच्च स्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने संविदा उपयंत्री के विरुद्ध कार्यवाही की है।

जनपद पंचायत पिछोर में पदस्थ संविदा उपयंत्री राकेश चित्तौडिया की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। अभियान की समीक्षा के दौरान डगवेल रिचार्ज एवं फार्म पॉण्ड निर्माण जैसे कार्यों की स्वीकृति, क्रियान्वयन एवं समय-सीमा में पूर्णता हेतु उपयंत्री को दायित्व सौंपा गया था। प्रगति कम होने पर नोटिस भी जारी किया गया था। उपयंत्री द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top