कार्य में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम रोजगार सहायकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

MP DARPAN
0

जिला पंचायत सीईओ ने सेवा समाप्ति की कार्यवाही की


शिवपुरी।
कार्य में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम रोजगार सहायकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने ग्राम रोजगार सहायक कपिल किरार और ग्राम रोजगार सहायक सतेंद्र शर्मा की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि ईकेवाईसी एवं जलगंगा संवर्धन और अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत बिजरौनी के ग्राम रोजगार सहायक कपिल किरार द्वारा ई केवायसी 8252 के विरुद्ध मात्र 4091 ईकेवायसी हुई है। इसी प्रकार सतेन्द्र शर्मा, ग्राम रोजगार सहायक सिकरावदा एवं प्रभारी सचिव, ग्रा०पं० खजूरी ‌द्वारा जनमन आवास योजना अंतर्गत 273 आवास एवं आवास प्लस अंतर्गत 84 आवास कुल 357 स्वीकृत है, जिनके विरुद्ध मात्र 50 आवास ही अभी तक पूर्ण किए है। मनरेगा अंतर्गत मजदूरी का भुगतान, आवास निर्माण, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत लापरवाही, आवास प्लस जैसे कार्यों में लापरवाही पर कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top