बैराड़ में निकला देवी अहिल्याबाई होल्कर का ऐतिहासिक चल समारोह

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
देश भर में मनाई जा रही देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार 03 जून को बैराड तहसील में पाल बघेल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर देवी लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जन्मोत्सव (31 मई)  के उपलक्ष्य मे धूमधाम से मनाई गई। 

डॉक्टर राजेंद्र बघेल (समाजसेवी) और युवा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज पाल सकतपुर एवं उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में पाल बघेल धनगर समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामसरूप बघेल ने कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष देवी लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जी के पद चिन्हों पर चल रहा है हमारी समाज को उनके पद चिन्हों  पर चलने की आवश्यकता है, श्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 300वीं जयंती पर 300 रुपए का सिक्का जारी किया और डाक डिकट जारी किया यह हमारे लिए बडी बात है। कार्यक्रम में होल्कर सेना जिला अध्यक्ष पंकज पाल और विनोद पहलवान ग्वालियर भी उपस्थित रहे। युवा ब्लॉक अध्यक्ष  सूरज पाल सकतपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि अब बैराड़ तहसील से युवाओं को बाहर निकलने की आवश्यकता है और उनको सही दिशा और दशा देने की आवश्यकता है जिससे वे अपने हक अधिकार और समाज में हो रहे अत्याचार शोषण के प्रति लड़ाई लड़ सके अब समाज का हर युवा जागरूक हो गया है ये चल समारोह समाज की एकता का संदेश है। युवा टीम में नन्नू बघेल, राजेश पाल,  दयाकिशन पाल, राजपाल, योगेश पाल सापरारा, संजय पाल, रामतीरथ, रामनिवास पाल , रामनाथ, राहुल पाल, अंकेश पाल, पदम आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top