पत्थर की बनी कच्ची-पक्की बाउंड्री को हटाकर क्षेत्र को खाली कराया गया, अब बड़े उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ
राजस्व, उद्योग एवं नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई
शिवपुरी। औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में शिवपुरी जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर औद्योगिक निवेश के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं देश-विदेश में निवेशकों से संवाद कर मध्यप्रदेश को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयासरत हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में भी अब बड़े उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा तहसील बैराड़ अंतर्गत ग्राम कालागढ़ स्थित 81 हेक्टेयर शासकीय भूमि को उद्योग विभाग के लिए हस्तांतरित किया गया है। अब तक जिले में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ही अधिकतर स्थापित हुए हैं, किंतु पहली बार जिले में दो लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज की स्थापना हेतु भूमि आवंटन किया गया है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा ग्राम कालागढ़ की उक्त भूमि पर मेसर्स सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज तथा मेसर्स एमआरबी इंजीनियरिंग को आवंटन किया गया है। सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज द्वारा 130 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं एमआरबी इंजीनियरिंग द्वारा 125 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और 450 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा। इन इकाइयों में इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट्स का उत्पादन किया जाएगा। आज सोमवार को संबंधित भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संपन्न की गई। राजस्व दल एवं पुलिस बल की सहायता से 60 हेक्टेयर भूमि से जेसीबी मशीन द्वारा पत्थर की बनी कच्ची-पक्की बाउंड्री को हटाकर क्षेत्र को खाली कराया गया। रिहायशी मकानों को तत्काल नहीं हटाया गया है, उन्हें समय दिया गया है। राजस्व, उद्योग एवं नगर परिषद की संयुक्त टीम द्वारा इन मकानों को चिह्नित कर अगली कार्यवाही पृथक रूप से की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसीलदार दृगपाल सिंह वैस, राजस्व निरीक्षक आनंद कुमार शर्मा, पटवारीगण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, उद्योग विभाग के कार्यपालन यंत्री सी.पी. उपाध्याय एवं टीम, नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ बाबूलाल कुशवाह सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।