श्रीमती राधा शर्मा ने पोहरी नगर परिषद में सीएमओ का पदभार संभाला

MP DARPAN
0

महिला अध्यक्ष एवं सीएमओ की जोड़ी पोहरी नगर के विकास को देगी गति, नगर विकास और जल निकासी प्राथमिकता में


शिवपुरी।
नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती राधा शर्मा ने आज नगर परिषद पोहरी में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि-नेपाल सिंह वर्मा भी उपस्थित रहीं। नगर परिषद पोहरी में यह पहला अवसर पर जब अध्यक्ष और सीएमओ दोनों महिलाएं हैं जिससे नगरवासियों को शहर के सुनियोजित विकास की नई उम्मीदें बंधी हैं।

पदभार ग्रहण कर पत्रकारों से बातचीत में सीएमओ श्रीमती राधा शर्मा ने कहा कि सबसे पहले मैं नगर का निरीक्षण करूंगी और देखूंगी कि कहां जल निकासी की समस्याएं हैं। चूंकि मैं नई हूं, इसलिए अध्यक्ष महोदय के निर्देशन में कार्य की प्राथमिकताएं तय करूंगी। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए सबसे पहले जल निकासी, सफाई और मूलभूत सेवाओं पर ध्यान दिया जाएगा। नगर को व्यवस्थित करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए हम पूरी टीम के साथ जुट जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों की भागीदारी के साथ ही शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाया जा सकता है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल सिंह वर्मा ने भी सीएमओ श्रीमती शर्मा के साथ मिलकर शहर के विकास को नई दिशा देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य केवल दिखावटी काम नहीं, बल्कि स्थायी समाधान और जनहित में ठोस विकास है। सीएमओ के साथ मिलकर शहर की समस्याओं को जड़ से सुलझाने की दिशा में कार्य करेंगे। महिलाएं जब नेतृत्व करती हैं, तो वह संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ बदलाव लाती हैं और हम इस बदलाव को जमीन पर उतारेंगे। नगरवासियों ने भी नई महिला टीम से उम्मीद जताते हुए कहा कि अब शहर में साफ-सफाई, जल निकासी और सड़क मरम्मत जैसे कामों में जल्द ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णलता संजीव शर्मा एवं नगर परिषद का स्टाफ एवं पत्रकार मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top