पिछोर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 10 हजार के इनामी चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पिछोर थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पिछोर टीआई जितेन्द्र सिंह मावई के अनुसार, 10 जून को बुधना नदी में जिस लड़के की लाश पानी में मिली थी उसकी लाश को गुंदी पुत्र बैजू जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा ने अपने पुत्र सीताराम उर्फ वंटी जाटव उम्र 29 साल निवासी हाजीनगर थाना करैरा की लाश होना पहचाना मृतक के शोर्ट पीएम रिपोर्ट में भी बीएमओ सीएचसी पिछोर द्वारा मृतक की मृत्यु थ्रोट लिग से होना लेख किया गया था बाद जांच पर से अप.क्र.340/25 धारा 103(1), 238,115(2),3(5) बीएनएस एंव 3(2) (5) एससी एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना लिया गया। अपराध हत्या का होकर गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये बाद एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में टीम घटित कर जिसमें निरी. जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी पिछोर व पुलिस फोर्स द्वारा घटना दिनांक से ही आरोपीगण की लगातार तलाश करते हुए पूर्व में 3 आरोपीगण रामरतन लोधी, केरन लोधी, जयकुमार लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण का शेष आरोपी मुलायम पुत्र गिरधारीलाल लोधी उम्र 34 साल नि. ग्राम पडरा मजरा कुन्दनपुर थाना पिछोर जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था जिसे आज बस स्टेण्ड पिछोर से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त उक्त कार्रवाई में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी पिछोर, उनि. अजय मिश्रा, सउनि. दिनेश पाण्डे, प्रआर. धर्मेन्द्र भट्ट, आर. रोहित उपाध्याय, आनंद लिटोरिया, कप्तानसिंह, कमलसिंह मांझी, कमल गुर्जर, प्रदीप नरवरिया की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top