छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बरों एवं आत्मरक्षा के प्रति किया जागरूक
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोलारस टीआई रवि चौहान ने आज सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ कोलारस क्षेत्र के शासकीय छात्रावासों का आकास्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक समझाइश दी और चर्चा के दौरान पुलिस ने छात्राओं को आवश्यक निर्देश भी दिए। पुलिस द्वारा सुरक्षा संबधित चाइल्ड हेल्पलाईन 100 व 108 जैसी एमरजेंसी सेवाओं की महत्वता बताई। इसके साथ ही कोलारस थाने के सीनियर और महिला पुलिसकर्मियों के नंबर छात्राओं को दिए और कहा कि किसी भी तरह कि असुरक्षा होने पर तत्काल बिना डरे किसी भी समय बात कर समस्या बता सकते है। पुलिस ने छात्राओं को समझाया कि स्कूल कोचिंग जाते समय अंजान व्यक्ति से लिफ्ट न लें, रास्ते में पड़े लावारिस बैग या अन्य सामग्री को हाथ न लगाने और उससे बचने की सलाह दी। सोशल मीडिया को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जिसमें अंजान नंबर से ओटीपी साझा न करने, डीजीटल अरेस्ट और अंजानी लिंक को खोलने और प्रतिबंधित एप को डाउनलोड न करने की भी सलाह दी।