मायापुर पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
मायापुर थाना पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 2 स्थाई वारंटी र बलवीर आदिवासी व सुरेश कुमार आदिवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 02 से 10 जुलाई तक स्थाई वारण्ट तामीली का विशेष अभियाजन चलाया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे स्थाई वारण्टी तामीली विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी मायापुर नीतू सिंह के द्वारा थाना मायापुर के अप. क्र. 157/20 धारा 306 भा.द.वि. माननीय अपर सत्र न्यायालय पिछोर के एस.टी. न. 52/20 मे आरोपी स्थाई वारंटी बलवीर पुत्र रामपाल आदिवासी उम्र 29 साल निवासी मनपुरा खङीचरा एंव माननीय जेएमएफसी न्यायालय पिछोर के प्रकरण न. 19/22 में आरोपी स्थाई वारंटी सुरेश कुमार पुत्र हजिया आदिवासी उम्र 40 साल निवासी समुहाय पोस्ट पिपरोदा थाना मायापुर जिला शिवपुरी दोनो स्थाई वांरटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी नीतू सिंह, सउनि प्रताप सिंह गुर्जर, प्र.आर. 845 ओमप्रकाश राठौर, प्र.आर. 270 रघुवीर सिंह प्र.आर. 310 कदम सिंह, प्र.आर. 269 ऊधम सिंह, आर. 1132 सर्वेश शर्मा, आर. 1111 चन्द्रभान सिंह, आर. 31 रवि लोधी की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top