जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने आएंगे 39 चिकित्सक

MP DARPAN
0

उपस्थित हुए 12 चिकित्सक, मिली पोस्टिंग


शिवपुरी।
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहत्तर बनाने के लिए राज्य शासन ने 39 चिकित्सकों को शिवपुरी भेजा है। जिले में एक बर्ष से लेकर पांच बर्ष तक सेवाएं देने 12 चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उपस्थित चिकित्सकों ने सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा पोस्टिंग आदेश जारी कर दिए गए है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिकित्सकों को बांड के आधार पर ग्रामीण क्षैत्रों में सेवाएं देना राज्य सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं। उसी नियम के तहत जिले में 39 चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए भेजा गया है। इनमें से 12 चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। इन चिकित्सकों को पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिए गए है।  सीएमएचओ डॉ.ऋषीश्वर ने कहा कि स्थानांतरण के कारण जिले में चिकित्सक एवं स्टाफ की कमि हो गई थी। इन चिकित्सकों के पदस्थ होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में लाभ मिलेगा। पदस्थ चिकित्सकों में डॉ. कृष्णा राठौर सीएचसी बैराड़, डॉ. अनुराधा शर्मा जिला चिकित्सालय, डॉ. वैशाली पंसारी सीएचसी पिछोर, डॉ. हर्ष गुप्ता सीएचसी नरवर, डॉ प्रतीक श्रीवास्तव सीएचसी बैराड़, डॉ प्रदीप वर्मा पीएचसी आमोलपढा, डॉ. मेधा झा सीएचसी नरवर, डॉ. प्रगति शाक्य पीएचसी बैराड़, डॉ प्रीतम दास जिला चिकित्सालय, डॉ. केवश शेषा सीएचसी बदरवास, डॉ. अमन मोहम्मद सीएचसी बदरवास, डॉ. तान्या वाथम पीएचसी खोड़ में सेवाएं देंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top