सुभाषपुरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ट्रेस की राधाकृष्ण मंदिर की चोरी, आरोपी गिरफ्तार, मूर्तियां बरामद

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
सुभाषपुरा थाना पुलिस ने हिम्मतगढ़ गांव के राधाकृष्ण मंदिर से मूर्तियों की चोरी की घटना को 24 घंटे के भीतर ही ट्रेस किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई राधा-कृष्ण की मूर्तियां बरामद की गई हैं। 

सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव कुमार दुबे के अनुसार, ग्राम हिम्मतगढ़ के राधाकृष्ण मंदिर से 30 जून को रात्रि में मूर्ति चोरी की घटना घटित हुई जिसमें मंदिर से कृष्ण भगवान की बड़ी मूर्ति मंदिर के बाहर बंद पड़े कुएं के घाट पर रखी हुई मिली एवं उसके पास मंदिर का शंख रखा हुआ था एवं राधा व कृष्ण की दो छोटी मूर्ति चोरी हो जाने की रिपोर्ट फरियादी राजबहादुर धाकड़ 60 वर्ष निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी द्वारा की जाने पर अप. क्र. 96/25 धारा 305 डी, 331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना रात्रि में ही मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा मूर्ति चोरी की घटना को गंभीरता से लिया जाकर थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे को तत्काल आरोपी का पता कर मूर्तियों का पता लगाने के निर्देश दिए गए एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी को भी रात्रि मे ही ग्राम हिम्मतगढ़ भेजा गया। जिसपर अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी व सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा थाना के स्टाफ की पुलिस पार्टियां बनाई जाकर ग्राम मे रात्रि मे ही सघन तलाश के दौरान यह बात सामने आई कि रात्रि मे 11 बजे के करीब मंदिर की तरफ से शंख बजने की आवाज आई थी एवं घटना की जानकारी भी ग्रामीणो को मंदिर के पास रहने वाला रघुवीर धाकड द्वारा सर्वप्रथम दी गई है । जिसपर रघुवीर धाकड एवं उसके परिजनों से पूछताछ मे काफी भिन्नता पाई गयी एवं रघुवीर शराब का सेवन किए हुए मिलने से गहनता से पूछताछ की गई तो रघुवीर धाकड द्वारा चोरी करना कबूल कर मंदिर से मूर्तियां चुराकर गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर के गर्भगृह मे छुपाकर रखना बताया एवं मंदिर के गर्भगृह से चोरी गई दोनो मूर्तिया राधा व कृष्ण की जप्त कराई गई। इस प्रकार थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा अपनी टीम के साथ घटना के 24 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मूर्तियां बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद करने में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, सउनि अरुण वर्मा, प्रआर.महेशदत्त शर्मा, प्रआर. अभय सिंह, आर. देवेन्द्र धाकड़, संजय जाट, पवन कुमार, अरुण राठौर, लोकेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top