जीवन संवर्धन कार्यक्रम : राठौर समाज के बच्चों क़ो समाज, देश, धर्म और संस्कृति से कराया परिचित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
बच्चे हमारे आने वाले समय का भविष्य है इसीलिए वर्तमान की जिम्मेदारी है कि वह एक अच्छे भविष्य का निर्माण करें। हमारे बच्चे आगे जाकर समाज, देश, धर्म, कुटुंब की जिम्मेदारी का पालन अच्छे से करे इसके लिए उन्हें इस जिम्मेदारी के भाव से परिचत कराना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो वह अपने जीवन में सफल होकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन अच्छे से करें। इसके लिए राठौर युवा जागृति मंच नें 5 साल से 14 साल के राठौर समाज के बच्चों के लिए जीवन संवर्धन कार्यक्रम स्थानीय पटेल पार्क में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समाज के लगभग एक सैकड़ा बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी का आपस में परिचय करा कर किया गया। तन एवं मन को कैसे स्वस्थ रखा जाए यह बताते हुए बच्चों क़ो सूर्य नमस्कार एवं योग क्रियाएं कराई गई और सुबह उठकर बच्चों को अपने परिवारजन माता-पिता को प्रणाम करने की सनातन संस्कृति के बारे में भी अवगत कराया गया। विषय विशेषज्ञ द्वारा आने वाले समय में कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं जनरल नॉलेज की तैयारी करें यह जानकारी प्रदान की गई। यातायात उप निरीक्षक प्रियंका जी द्वारा सभी बच्चों को यातायात के नियम वाहन चलाने में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और हमें कैसे सड़क पार करनी है यह बताया गया। सभी बच्चे अपने घर से अपना अपना टिफिन लेकर आए और सामूहिकता और सद्भाव के साथ के साथ एक साथ मिलकर भोजन का आनंद लिया बच्चों को अलग-अलग उम्र के ग्रुप बनाकर खेल प्रतियोगिताएं जैसे कुर्सी रेस, रस्सा खींच, चम्मच दौड़,खो खो, जल थल, टैलेंट सर्च, गीत आदि  प्रतियोगिता की गई और कम से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किया गया। मंच के अध्यक्ष विशाल राठौर ने बताया कि राठौड़ युवा जागृति मंच समाज में हमेशा सेवा, समर्पण, सद्भाव, संस्कार और संस्कृति के सिद्धांत पर कार्य करता है और समाज के बच्चे हमारे आने वाले समय का भविष्य है इनको समाज, धर्म, देश और संस्कृति से परिचय करवाना हमारा दायित्व है इसी के निमित्त यह कार्यक्रम हमने किया है। पूर्व में भी हम दो दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन कर चुके हैं और आने वाले समय में प्रति माह यह कार्यक्रम करने का हमारा उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में राठौर युवा जागृति मंच, राठौर महिला विकास मंच एवं राठौर समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top