नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
बैराड़ थाना पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

बैराड़  टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, 29 जून को पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं घर पर अकेली थी तभी आरोपी वीरेन्द्र उर्फ हल्के रजक निवासी ऊंची बरोद बैराड़ पेचकस लेने बहाने मेरे पीछे घर के अंदर आया और बुरी नियत से मेरे साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 199/2025 धारा 333,75(1) बीएनएस, 3(1)(2) (डब्ल्यू), 3(2) (व्हीए) एससीएसटी एक्ट, 7/8 पोक्सो एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। बैराड़ थाना प्रभारी निरी. रविशंकर कौशल द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार की गई। टीम द्वारा प्रकरण मे घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी वीरेन्द्र उर्फ हल्के पुत्र अतर सिंह रजक उम्र 32 साल नि. ऊंची बरोद बैराड़ को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी. रविशंकर कौशल, उनि आर एस चोकोटिया, आर. धर्मपाल, मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top