शिवपुरी। खनियाधाना थाना पुलिस ने हत्या प्रयास के एक मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडा जब्त किया है।
खनियाधाना टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के अनुसार, 11 जुलाई को फरियादी प्रदीप पुत्र मिहीलाल जाटव उम्र 25 निवासी ग्राम वसाहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपीगण प्रभु अहिरवार, रामकृष्ण उर्फ रामक्रेश अहिरवार निवासीगण वसाहर व रामलाल अहिरवार निवासी ग्राम तूमेन थाना कचनार जिला अशोकनगर ने आवेदक व रोहित जाटव, मिहीलाल जाटव, धर्मवीर जाटव के साथ मारपीट व चाकू धर्मवीर के पेट में मारे थे। जिस पर से अप0क्र0 283/2025 धारा 118(1), 115(2), 296,351(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना पीडित धर्मवीर जाटव की आंतो का ऑपरेशन हुआ था जिस पर से प्रकरण में धारा 109 बीएनएस इजाफा की गई एवं आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणो के द्वारा घटना में प्रयुक्त आलाजरर जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपीगणों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत के मार्गदर्शन में निरी. गब्बर सिहं गुर्जर थाना प्रभारी थाना खनियाधाना द्वारा टीम गठित कर दिनांक 20.07.2025 को आरोपीगण प्रभु अहिरवार, रामकृष्ण उर्फ रामक्रेश अहिरवार निवासीगण वसाहर व रामलाल अहिरवार निवासी ग्राम तूमेन थाना कचनार जिला अशोकनगर को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी गणो से अपराध में प्रयुक्त चाकू डण्डा जप्त किये। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर, सउनि रामसिहं भिलाला, प्रआर. नरेन्द्र सिहं पाल, प्रआर. नीतूसिंह, प्रआर. हीरासिहं, आर. अरविन्द्र सिहं कौरव, बलराम, रवि वाथम, देवेश जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।