जैक एण्ड जिल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुरवाया गढ़़ी एवं संग्रहालय का किया अवलोकन

MP DARPAN
0

पुरातत्व विभाग संग्रहालय में प्रतीक चिन्हों के बारे में जानकारी प्राप्त की


शिवपुरी।
25 किलोमीटर दूर स्थित सुरवाया गढ़ी का भ्रमण करने के लिए आज हमारे विद्यालय के नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का एक बैच गया। इस भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों ने गढ़ी के साथ-साथ संग्रहालय का भी अवलोकन किया। संग्रालय में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की वस्तुओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना था। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक पाया। उन्हें विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को देखने और उनके बारे में जानने का अवसर मिला। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं के बारे में जानने का अवसर मिला। जैक एण्ड जिल विद्यालय के अध्यापकों ने भी इस भ्रमण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों को वस्तुओं के बारे में जानकारी प्रदान की और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस भ्रमण के बाद, विद्यार्थी अपने अनुभवों को साझा करने के लिए उत्साहित थे। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसे भ्रमण आयोजित किए जाएंगे जो उनकी शिक्षा और ज्ञान में वृद्धि करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top